कहा, वापस लौटा पाएंगे क्या सैकड़ों निर्दोष रामभक्तों की जान
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि यदि एनकाउंटर पर कोई शक हो तो न्यायालय में जाकर गुहार लगाएं। ऐसे लोगों से बस इतना पूछना है कि क्या न्यायालय से किसी की जान भी वापस मिल सकती है क्या ? अखिलेश यादव के इस सवालिया पोस्ट पर पलटवार करते हुए सूबे के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अखिलेश यादव से सवाल किया है।
यह भी पढ़ें: 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने घेरा डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आवास
मंत्री नन्दी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अखिलेश जी आपको न्यायिक व्यवस्था में क्यों ही भरोसा होगा। आपकी सरकार तो न्यायालय तभी जाती थी, जब आतंकियों के मुकदमे वापस लेने होते थे। एक कहावत है-सूप तो सूप, चलती भी बोले, जिसमें बहत्तर छेद। वैसे जान वापस मिलने की ही बात है तो सैकड़ों निर्दोष रामभक्तों की जान की कोई कीमत नहीं थी ? आपके ही कुनबे ने केवल अपने वोट बैंक को खुश करने की कुत्सित भावना से निर्ममता और अमानवीयता से मौत के घाट उतार दिया था। वापस लौटा पाएंगे क्या उनके परिवार वालों को उनकी जान?