Sunday , November 24 2024
सीसामऊ चुनाव नसीम सोलंकी, नसीम शिवलिंग जलाभिषेक, नसीम मंदिर पूजा, BJP की प्रतिक्रिया, फतवा की मांग, Naseem Solanki, Sisamau By-Election, Shivling Jalabhishek, BJP Reaction, Fatwa Demand, SP Candidate, नसीम सोलंकी, सीसामऊ उपचुनाव, शिवलिंग पर जलाभिषेक, BJP प्रतिक्रिया, फतवा, सपा प्रत्याशी
नसीम शिवलिंग ने किया जलाभिषेक

सीसामऊ उपचुनाव: नसीम सोलंकी का शिवलिंग पर जलाभिषेक

कानपुर। कानपुर में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने दिवाली के मौके पर वनखंडेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और दीये जलाए। नसीम के इस कदम ने राजनीतिक हलकों में गर्माहट पैदा कर दी है। शुक्रवार को BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनस उस्मानी ने इसे वोट बैंक की राजनीति बताते हुए सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अगर नसीम सोलंकी पहली बार मंदिर गई हैं, तो ये सपा का डर है, जो उन्हें हिंदू वोटरों को आकर्षित करने के लिए ऐसा करने पर मजबूर कर रहा है।”

नसीम सोलंकी, सपा के प्रमुख नेता इरफान सोलंकी की पत्नी हैं, जो इस वक्त जेल में हैं। इरफान सोलंकी सीसामऊ सीट से चार बार के विधायक रह चुके हैं, और उनकी गैरमौजूदगी में सपा ने नसीम को इस उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है।

पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके पूजा-पाठ और मंदिर में जलाभिषेक का वीडियो पोस्ट किया जा रहा है। इस वीडियो में नसीम को शिवलिंग पर जल चढ़ाते और दीये जलाते हुए देखा जा सकता है।

BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनस उस्मानी ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, “नसीम सोलंकी का यह कदम मुस्लिम समुदाय की धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है। ऐसे में मौलाना और काजी को उनके खिलाफ फतवा जारी करना चाहिए।” उस्मानी का यह बयान राजनीति में धार्मिक मान्यताओं का इस्तेमाल करने पर सवाल उठाता है और इस पर भी चर्चा करता है कि BJP ने कभी अपने कार्यकर्ताओं को इस तरह के कार्यों के लिए प्रेरित नहीं किया।

इस मुद्दे पर कांग्रेस भी नसीम सोलंकी के समर्थन में उतर आई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा, “नसीम ने किसी धर्म का अपमान नहीं किया है। उन्होंने धर्म का सम्मान किया है, जिससे कानपुर की जनता को यह महसूस होगा कि उनकी भावनाओं का सम्मान किया जा रहा है। BJP को इन मुद्दों पर राजनीति करने की बजाय विकास पर ध्यान देना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com