कानपुर में दिवाली के दिन मंदिर में रखे दीये से लगी आग में बिस्किट कारोबारी संजय शिव दसानी, उनकी पत्नी कनिका और नौकरानी की दर्दनाक मौत हो गई।
कानपुर: दिवाली के दिन घर के मंदिर में रखे दीपक से भड़की आग में तीन लोगों की दुखद मौत हो गई।
कानपुर में दिवाली के अवसर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां घर के मंदिर में रखे दीये से आग लग गई। इस आग में बिस्किट कारोबारी संजय शिव दसानी, उनकी पत्नी कनिका दसानी और उनकी नौकरानी की जान चली गई।
सूत्रों के अनुसार, आग से घर में धुआं भर गया, जिससे पति-पत्नी और नौकरानी का दम घुट गया। इस हादसे में परिवार की पालतू बिल्ली भी दम तोड़ गई।
यह भी पढ़ें: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग: सेंसेक्स और निफ्टी में प्री-ओपन में जोरदार बढ़त, निवेशकों में खुशी की लहर
ऑटोमैटिक दरवाजा हो गया था लॉक
फोरेंसिक टीम एक्सपर्ट ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर जहां पर आग लगी है, बेडरूम से लेकर पूरे हिस्से में वुडन वर्क हुआ था। इसके चलते आग ने पूरे कमरे को पलभर में ही चपेट में ले लिया। दूसरी तरफ, ऑटोमैटिक दरवाजा लगा था, जो गर्म होने के बाद लॉक हो गया था, इसलिए पति-पत्नी बाहर नहीं निकल सके। उनकी कमरे के भीतर ही मौत हो गई।
बेटा घर में दिवाली मनाने के बाद दोस्त के यहां चला गया था जिससे उसकी जान बच गई। संजय की अंबाजी फूड्स नाम से कंपनी है जो कि बिस्किट बनाती है।