Thursday , December 5 2024
PNB रक्षक प्लस योजना, भारतीय नौसेना लाभ, PNB योजना, रक्षा कर्मियों के लिए विशेष लाभ, PNB बीमा कवर, पीएनबी बैंकिंग सेवाएं,PNB Rakshak Plus scheme, Indian Navy benefits, PNB scheme, special benefits for defense personnel, PNB insurance cover, PNB banking services,
पंजाब नेशनल बैंक की नौसेना दिवस बड़ी घोषणा

नौसेना दिवस: PNB ने रक्षा कर्मियों के लिए लागू की ये बड़ी योजना…

लखनऊ। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने 4 दिसंबर 2024 को नौसेना दिवस के मौके पर भारतीय नौसेना के रक्षकों को सम्मानित करते हुए अपनी प्रमुख रक्षक प्लस योजना को और लाभकारी बना दिया। पीएनबी रक्षक प्लस योजना, जो विशेष रूप से रक्षा कर्मियों के लिए डिज़ाइन की गई है, अब और भी अधिक फायदे प्रदान करती है।

इस योजना के तहत अब रक्षा कर्मियों को 1 करोड़ रुपए से अधिक का वैश्विक दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा, जो समुद्र, वायु, या भूमि पर हुई दुर्घटनाओं के कारण मृत्यु या विकलांगता को कवर करेगा। इसके अतिरिक्त, नौसेना के अभियानों के दौरान हुई घटनाओं को भी कवर किया जाएगा।

रक्षक प्लस योजना में शामिल हैं:

दुर्घटना बीमा कवर: मृत्यु/पूर्ण स्थायी विकलांगता पर 1 करोड़ रुपए

ऑपरेशन के दौरान मृत्यु के लिए 1.10 करोड़ रुपए तक का कवर

हवाई दुर्घटना बीमा कवर: 1.50 करोड़ रुपए तक

स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए 1 करोड़ रुपए तक का बीमा कवर

इसके अलावा, रक्षक प्लस खाता धारकों को 20 लाख रुपए तक की शिक्षा का खर्च, आयातित दवाइयों का खर्च, एयर एम्बुलेंस का खर्च, और मृत शरीर के स्थानांतरण जैसे लाभ मिलेंगे। खासतौर पर गोरखा सैनिकों के लिए नेपाल से प्रेषण की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

इस योजना के तहत PNB के बैंकिंग सेवाओं पर भी विशेष रियायतें दी गई हैं, जैसे कि जीरो बैलेंस बचत खाता, परिवार के सदस्य के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और कई प्रीमियम सेवाओं पर विशेष छूट।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com