नयी दिल्ली: नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( NBSE ) ने 10वीं ( HSLC ) व 12वीं ( HSSLC ) कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट www.nagaland.gov.in और www.nbsenagaland.com पर देख सकते हैं।
एनबीएसई एचएसएलसी (कक्षा 10) बोर्ड परीक्षा 10 फरवरी, 2016 से शुरु हुई थी और 23 फरवरी, 2016 तक चली थी। जबकि हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ( एचएसएसएलसी ) (कक्षा 12) परीक्षा 9 फरवरी, 2016 से लेकर 27 फरवरी, 2016 तक चली थी।
एचएसएलसी परीक्षा में 22 हजार और एचएसएसएलसी परीक्षा में 14 हजार छात्र बैठे थे।
रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी प्राप्त किया जा सकता है-
– HSLC (Class 10) Examination 2016 के लिए
टाइप करें NB10<space>ROLL NUMBER और 54242 भेज दें
– HSSLC (Class 12) Examination 2016 के लिए
टाइप करें NB12<space>ROLL NUMBER और 54242 भेज दें
– HSLC (Class 10) Examination 2016 के लिए
टाइप करें RESULT<space>NBSE10<space> ROLL NUMBER और 58888 पर भेज दें
– HSSLC (Class 12) Examination 2016 के लिए
टाइप करें RESULT<space>NBSE12<space> ROLL NUMBER और 58888 पर भेज दें