Wednesday , February 19 2025
एनडीए बैठक, कांग्रेस फर्जी नैरेटिव, जनता की सेवा, विकास योजनाएं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, एनडीए रणनीति, चंद्रबाबू नायडू, NDA meeting, Congress fake narrative, serving the people, development plans, BJP president JP Nadda, Amit Shah, NDA strategy, Chandrababu Naidu, एनडीए नेताओं की बैठक, कांग्रेस का फर्जी प्रचार, जेपी नड्डा और अमित शाह, विकास योजनाओं पर चर्चा, एनडीए की रणनीति,NDA leaders meeting, Congress fake narrative, JP Nadda and Amit Shah, discussion on development plans, NDA strategy, #एनडीएबैठक, #कांग्रेसफर्जीप्रचार, #जनताकीसेवा, #विकासकार्य, #जेपीनड्डा, #अमितशाह, #NDAMeeting, #CongressFakeNarrative, #ServingThePeople, #DevelopmentPlans, #JPNadda, #AmitShah,
एनडीए नेताओं की बैठक

जनता की सेवा और कांग्रेस के “फर्जी नैरेटिव” का मुकाबला करने पर जोर

नई दिल्ली: एनडीए नेताओं ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें जनता की सेवा के एजेंडे को प्राथमिकता देने और कांग्रेस के “फर्जी नैरेटिव” का प्रभावी तरीके से सामना करने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापु समेत कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले एनडीए के विकास कार्यों को जनता के बीच प्रस्तुत करना और कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे “झूठे प्रचार” का सटीक और तथ्यात्मक जवाब देना था। नेताओं ने कहा कि एनडीए सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है, और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन उपलब्धियों को सही ढंग से लोगों तक पहुंचाया जाए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस का “फर्जी नैरेटिव” लोगों को गुमराह करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि एनडीए का उद्देश्य पारदर्शिता और जनता की भलाई पर आधारित राजनीति करना है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार, और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

नेताओं ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रभावी उपयोग करके कांग्रेस के आरोपों का तुरंत और स्पष्ट जवाब दिया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com