Monday , September 16 2024
मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक हुई

लखनऊ में नागरिकों को बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराये जाने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

लखनऊ शहर के स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित हेल्थ एटीएम के संचालन के संबंध में मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक आहुत हुई। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा नगर के समस्त हेल्थ एटीएम केंद्र संचालक/ऑपरेटरों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया जिससे सेंटर के संचालन में आ रही कुछ समस्याओं की वास्तविकता जाना जा सके साथ ही त्वरित कर्यवाही की जा सके।

संचालनकर्ताओं द्वारा एक-एक कर अपने केंद्र पर आने वाले मरीजों के बारे में एवं उनके द्वारा की जा रही प्रशंशा व सुझावों से मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया और कुछ सेंटरो की अवश्यकतानुरूप स्थल के शिफ्ट किए जाने से अवगत कराया गया। सेंटर में कुछ स्थलों पर पानी व सीवर की समस्या, वृक्षों की कटाई-छाटाई तथा व्यापक प्रचार-प्रसार सहित मुख्य दीवारों पर साइनेज बोर्ड लगाने के सुझाव दिए गए।

उक्त अवगत कराये गए सुझावों पर मण्डलायुक्त द्वारा तत्काल कर्यवाही व सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह तक समस्त समस्याओं को दुरुस्त करने तथा कम फुटफ़ाल वाले केंद्र का व बैठक में अवगत कराये गए नवीन स्थिलों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से निरिक्षण करते हुए स्थानांतरण की कर्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में केंद्र संचालनकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया कि नागरिकों को हेल्थ एटीएम द्वारा होने वाली जाचों व स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारियां उपलब्ध कराए साथ ही केंद्र के आस-पास के नागरिकों को इसके प्रति जागरूक भी करे।

मण्डलायुक्त द्वारा हेल्थ एटीएम की समीक्षा बैठक निरंतर करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही अवगत कराई गईं अवधि तक समस्त कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी एस0जी0पी0जी0आई, योलो हेल्थ लि0 के प्रतिनिधि सहित लखनऊ स्मार्ट सिटी के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

YOU MAY ALSO READ: जयराम रमेश का पीएम मोदी पर कटाक्ष: नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री आज जम्मू-कश्मीर में हैं

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com