Tuesday , April 22 2025

डेयरडेविल्स ने नेगी और ताहिर को किया रिलीज

%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b0नई दिल्ली। IPL नीलामी में आठ करोड 50 लाख रुपये की बोली के साथ सुर्खियां बटोरने वाले पवन नेगी और पांच अन्य खिलाडियों को दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए रिलीज कर दिया है।

डेयरडेविल्स के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि नेगी के अलावा दक्षिण अफ्रीका के स्टार लेग स्पिनर इमरान ताहिर को भी रिलीज किया गया है।

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल, मुंबई के सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवादकर, पूर्व अंडर 19 आलराउंडर महिपाल लोमरोर और दिल्ली की रणजी टीम के तेज गेंदबाज पवन सुयाल भी रिलीज किए गए हैं।

नेगी पिछले सत्र में आठ मैचों में सिर्फ 57 रन बना पाए जबकि इस दौरान उन्होंने कुल नौ ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंेने 84 रन लुटाए।
डेयरडेविल्स के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘हां, हमने पवन नेगी को रिलीज करने का फैसला किया है। बेशक, प्रदर्शन एक पहलू है। कीमत :आठ करोड 50 लाख रुपये प्रति सत्र: भी काफी अधिक है।

” नीलामी के बाद नेगी के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा। बायें हाथ का यह युवा स्पिनर एशिया कप में यूएई के खिलाफ एकमात्र मैच खेला और आईसीसी विश्व टी20 के दौरान उन्हें कोई मौका नहीं मिला।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com