वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना गांव में सोमवार शाम पिता-पुत्र के बीच विवाद, हाथापाई में बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोसी युवक को गोली लग गई। यह देख आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया। घायल युवक के परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
रमना गांव के ईश्वर यादव का अपने पिता हीरा यादव से जमीन बेचने को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख पड़ोसी रितेश यादव उर्फ नेता(22)बीच बचाव के लिए पहुंचा तो आरोप है कि ईश्वर ने अवैध असलहा निकालकर अपने पिता पर गोली चला दी। निशाना चूकने पर गोली हीरा यादव के बजाय रितेश के बाएं कंधे में लग गई। यह देख आरोपी वहां से भाग निकला। घायल के परिजन उसे लेकर चौबेपुर थाने गये। वहाां से पुलिस ने प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भिजवाया। घटना को लेकर रितेश के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़ें: स्वच्छता विशेष: 155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal