Sunday , November 24 2024
मंत्री ए.के. शर्मा

स्वच्छता विशेष: 155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के नगरों को स्वच्छ, सुंदर और वैश्विक स्तर का बनाने के लिए 26 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी नगरीय निकायों में सफाई के विशेष कार्य किए जा रहे हैं।

जीवीपी और ब्लैक स्पॉट की सफाई

शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स (जीवीपी) और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जाए और उन्हें स्वच्छ बनाकर सुंदर स्थानों में परिवर्तित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कूड़ा पड़ा है, उन्हें साफ कर पार्क, ओपन जिम और वेंडिंग जोन जैसी सुविधाएं स्थापित की जाएं, ताकि ऐसे स्थल फिर से कूड़ा डालने के स्थान में न बदलें।

त्योहारों की तैयारी

आगामी त्योहारों को स्वच्छता का प्रतीक बनाने के लिए मंत्री ने नगरों में विशेष सफाई अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। धार्मिक स्थलों, नगर के मुख्य मार्गों, चौराहों और हेरिटेज स्थलों की सफाई और सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आपत्ति: आरएसएस और भाजपा पर दलित नेता खड़गे का अपमान करने का आरोप

नगर का आईना

मंत्री ने कहा कि मुख्य मार्ग और चौराहे नगर का आईना होते हैं। दूसरे जिलों और राज्यों से आने वाले लोग इन्हीं स्थानों से शहर की स्थिति का आकलन करते हैं। इसलिए, हमें इन्हें विशेष रूप से स्वच्छ और सुंदर बनाना है, जिससे लोगों में स्वच्छता की भावना स्थापित हो सके।

इस महासफाई अभियान के तहत, निकायों में ऐतिहासिक स्थलों, धार्मिक स्थलों और घाटों की साफ-सफाई और सुंदरीकरण कार्यों की सराहना की गई। शर्मा ने कहा कि इस प्रयास से नगरों में स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, जिससे लोग कचरा फेंकने से परहेज करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com