महराजगंज। जिले की सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट बगीचे के पास स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर नेपाली अभियुक्त के कब्जे से 1031 ग्राम चरस बरामद किया है। संयुक्त टीम ने बरामद चरस के साथ अभियुक्त को कब्जे में लेकर कोतवाली लाई। तत्पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक सोनौली कोतवाली पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट बगीचे के पास से मुखबिर की सूचना पर एक नेपाली अभियुक्त के कब्जे से 1031 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद किया है। बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय कीमत लाखों रुपए आंका जा रहा है।
यह भी पढ़ें:डंपिंग ग्राउंड की जगह सड़क की पटरी बनी कूड़ेदान
वहीं संयुक्त टीम ने बरामद चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान 21 वर्षीय माइकल खड़का पुत्र नरबहादुर खड़का निवासी ग्राम माड़ी थाना रोल्पा जनपद लिबांग लुंबिनी प्रदेश राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ चरस के साथ एक नेपाली अभियुक्त को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal