नई दिल्ली। भारत में नोटबंदी के फैसले से आम जनता के साथ साथ पडोसी देश नेपाल की भी परेशानी बढ़ गयी है । हाल के दिनों में नेपाल बैंक ने आरबीआई से नोट बदलने का अनुरोध किया था जिसके जवाब में आरबीआई ने नेपाल में रहे 1000 और 500 के पुराने नोट बदलने से इनकार कर दिया है।
नेपाल राष्ट्र बैंक के मुताबिक नेपाल की बैंकों में 500 और 1000 के कुल 3.5 करोड़ नोट हैं। जबकि नेपाल के बाजारों में 10 हजार करोड़ रुपये के 500 और 1000 के नोट हैं। आरबीआई ने सवाल खड़ा किया है कि जब आरबीआई से नेपाल के बैंक को 3.5 करोड़ दिए गए थे तो नेपाली बाजार में 10 अरब रुपये कहां से आया?
नेपाल राष्ट्र बैंक को आरबीआई ने अपने जबाबी पत्र में साफ लिखा है कि उसके पास नेपाल के बैंक में रहे 500 और 1000 के नोट बदलने का कोई अधिकार नहीं है।