गुजरात। नोटबंदी के मोदी सरकार के फैसले का असर अब उनके फैंस पर भी नजर आना शुरू हो गया है। गुजरात के हीरा व्यापारी और प्राइवेट एयरलाइन्स के मालिक लालजी भाई पटेल 6000 करोड़ के पुराने नोट बैंक में जमा कराए हैं।
लालजीभाई पटेल ने पीएम मोदी के उस विवादित सूट को 4।3 करोड़ में खरीदा था, जिसे पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात के समय पहना था। इस सूट पर धागों की बारीक कढ़ाई से नरेंद्र मोदी के नाम की लकीरें बनाई गई थी।
जानकारी के अनुसार लालजी भाई अलग से 5400 करोड़ रुपये का टैक्स भरेंगे। इस रकम में 30 फीसदी इनकम टैक्स जबकि 200 फीसदी पेनल्टी शामिल है।