नई दिल्ली। CBSE की संचालन समिति ने 2018 से 10वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षाओं को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब विद्यार्थियों को अगले साल (2017-18) से 10वीं के बोर्ड का एग्जाम देना होगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस महीने के अंत में बैठक करेगा और इसमें अगले शैक्षणिक सत्र से 10वीं बोर्ड परीक्षा को अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव पारित होगा।
उन्होंने कहा था कि मुझे विश्वास है कि 2017-18 शैक्षणिक सत्र से सभी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य होगी. कि 2.3 करोड़ छात्र विभिन्न राज्य बोर्ड की परीक्षा दे रहे हो जबकि 20 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा नही दे रहे हों, यह उचित नहीं है। 6 साल पहले CBSE ने 10वीं में बोर्ड की परीक्षा देने को वैकल्पिक कर दिया था।
इसके तहत कुल अंकों का 80% हिस्सा बोर्ड एग्जाम पर और 20% हिस्सा आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित होगा। CBSE ने एग्जाम से संबंधित एक सर्वे किया था। जिसमें ज्यादातर ने दसवीं का बोर्ड एग्जाम अनिवार्य किए जाने की सहमति जताई। एक सर्कुलर के जरिए स्कूलों को जल्द ही इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।