नई दिल्ली। अभिनेता अनिल कपूर अपनी नई फिल्म ‘मुबारकां’ की शूटिंग जनवरी 2017 से शुरू करेंगे. फिल्म में पहली बार वह अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगे।
अनिल ने सोमवार की रात यहां स्टारडस्ट अवॉर्डस के मौके पर कहा, ‘फिल्म में मैं सरदार की भूमिका में हूं। मैं 14 जनवरी से शूटिंग शुरू करूंगा। अर्जुन ने पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
अनिल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने नए हेयरस्टाइल वाली तस्वीर साझा की. हालांकि, उन्होंने बताया कि ‘मुबारकां’ के निर्देशक अनीस बज्मी ने इस लुक को नकार दिया। अभिनेता ने कहा, “मैंने ‘मुबारकां’ के लिए नया हेयरस्टाइल बनाया, ताकि मैं अलग लग सकूं।
लेकिन निर्देशक अनीस बज्मी ने मेरे नये हेयरस्टाइल को पसंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुझे सरदार की भूमिका निभानी होगी, जो पगड़ी पहनता है.” ‘मुबारकां’ में इलियाना डीक्रूज और अथिया शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी।
पहली बार कॉमेडी फिल्म में काम करने को लेकर अथिया शेट्टी थोड़ा नर्वस हैं। क्योंकि इस तरह की शैली में अथिया इससे पहले काम नहीं किया। यह दूसरी फिल्म है और कॉमेडी है। इसलिए मैं इसे लेकर थोड़ा नर्वस हूं।
अथिया ने कहा था, ‘उन्होंने पहला शेड्यूल शुरू कर दिया है और धमाल मचाने को तैयार हैं। इसलिए मैं इस गैंग में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं.’ सुनील शेट्टी की बेटी एक गैर सरकारी संगठन ‘सेव द चिल्ड्रन’ से भी जुड़ी हैं और इस पर उनका कहना है कि वह बचपन से इससे जुड़ी हैं. यह अगले साल 28 जुलाई को रिलीज होगी।