चंडीगढ़। हरियाणा की बेटी ने खेलों में एक बार फिर अपने राज्य का नाम रोशन किया है। पुणे में चल रही नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की गौरी श्योराण ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता।
इंटरनेशनल शूटर गौरी ने सीनियर, जुनियर और सिविलियन टीम इवेंट में हरियाणा को 3 गोल्ड दिलाये। गौरी के साथ मुस्कान, अनीता देवी और मान सिमरन जोहल ने भी सटीक निशाने लगाये।
गौरी ने 25 मीटर व्यक्तिगत इवेंट में भी रजत पदक हासिल कर हरियाणा को पदक दिलाया. बता दें की गौरी सीनियर और जूनियर भारतीय शूटिंग टीम की हिस्सा है।
गौरी हरियाणा के चरखी जिले की रहने वाली हैं और चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज की छात्रा हैं। गौरी के भाई विश्वजीत सिंह भी इंटरनेशन शूटर हैं।
गौरी इंटरनेशनल लेवल में 17 पदक और नेशनल लेवल में 75 पदक अपने नाम कर चुके हैं। वहीं उनके भाई विश्वजीत इंटरनेशनल लेवल में 9 और नेशनल लेवल में अब तक 30 पदक जीत चुके हैं।
गौरी जून में जर्मनी में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 25 मिटर स्पोर्टस पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेंगी और भाई विश्वजीत 10 मिटर एयर पिस्टल, 25 मिटर स्टेंडर्ड और सेंटर फायर इवेंट में हिस्सा लेंगे.