घरेलू बाजारों में गिरावट दिखाई दिया। सेंसेक्स और निफ्टी 1.25 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। निफ्टी 8100 के नीचे रहा, वहीं सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई।
बाजार में गिरावट का माहौल बना रहा। आज सेंसेक्स ने 26183 तक गोता लगाया, जबकि निफ्टी 8070 तक फिसल गया था। अंत में निफ्टी 8100 के नीचे ही रहा, जबकि सेंसेक्स 26200 के करीब बंद हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है।
निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.25 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.15 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 2.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3 फीसदी की कमजोरी आई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 329.3 अंक यानि 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 26230.7 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 106 अंक यानि 1.3 फीसदी गिरकर 8086.8 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल और एचडीएफसी 3.7-2.4 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में टाटा कम्युनिकेशंस, एमएंडएम फाइनेंशियल, इमामी, सन टीवी और यूनियन बैंक सबसे ज्यादा 5.6-3.75 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ए2जेड इंफ्रा, भारत फाइनेंशियल, बिनानी इंडस्ट्रीज, ताज जीवीकेऔर एमएमटीसी सबसे ज्यादा 8.5-6 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal