Friday , November 29 2024
महाकाल मंदिर, मुस्लिम होटल, टी राजा, बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश, धार्मिक स्थल, हिंदू श्रद्धालु, 50KM, सर्वे, T Raja, Hindu temple, religious survey, Ujjain, communal issues, MP politics, महाकाल मंदिर, मुस्लिम होटल, टी राजा बयान, महाकाल मंदिर विवाद, मध्य प्रदेश, बागेश्वर धाम, हिंदू श्रद्धालु, 50KM दायरा, सर्वे की मांग, धार्मिक स्थल सुरक्षा, टी राजा गोशामहल, MP राजनीति, महाकाल मंदिर सुरक्षा, टी राजा मांग, धार्मिक विवाद, Hindu temple, Ujjain, MP politics, T Raja statement, Muslim hotels, religious survey, temple safety, communal politics,
टी राजा बयान का विवादित बयान

‘महाकाल मंदिर के 50KM दायरे में कोई भी मुसलमान के होटल नहीं रहने चाहिए’

उज्जैन। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल होने MP आए हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा ने मोहन सरकार से मांग की है कि महाकाल मंदिर के 50KM दायरे में कोई भी मुसलमान के होटल नहीं रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि CM से निवेदन करता हूं कि महाकाल मंदिर के आसपास जो होटलें हैं, उनका सर्वे हो। इनमें क्या पक रहा है, क्या बेचा जा रहा है? जांच की जानी चाहिए।

हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा ने महाकाल मंदिर के आसपास स्थित मुस्लिम होटलों के खिलाफ एक विवादित बयान दिया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बागेश्वर धाम की पदयात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे टी राजा ने मुख्यमंत्री से यह अपील की है कि महाकाल मंदिर के 50 किलोमीटर के दायरे में कोई भी मुस्लिम होटल नहीं रहना चाहिए।

टी राजा ने मोहन सरकार से यह भी आग्रह किया कि महाकाल मंदिर के आस-पास जो होटलें चल रही हैं, उनका सर्वे किया जाए। उन्होंने सवाल किया कि इन होटलों में क्या पक रहा है और क्या बेचा जा रहा है। राजा ने इस मुद्दे पर जांच की मांग करते हुए कहा कि यह कदम हिंदू श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर के आस-पास के माहौल को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है।

राजनीतिक और धार्मिक हलकों में टी राजा का यह बयान तीव्र आलोचना का कारण बन गया है। विपक्षी दलों ने इसे सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला बयान करार दिया है, जबकि कुछ समर्थकों ने इसे धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया। इस बयान के बाद मध्य प्रदेश में धार्मिक राजनीति की लहर और बढ़ सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com