Monday , December 9 2024
सपा सांसद रामगोपाल यादव

रामगोपाल यादव का आरोप, ‘संभल में अधिकारी आतंक फैला रहे हैं’

नई दिल्ली। संभल हिंसा मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामगोपाल यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि संभल में अधिकारियों द्वारा आतंक फैलाया जा रहा है, जिससे पीड़ित पक्ष का बयान तक दर्ज नहीं हो पा रहा है। रामगोपाल यादव ने कहा कि जब तक वहां के वर्तमान अधिकारी—DM, SP और CO—नहीं हटाए जाएंगे, तब तक सही जांच और न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती।

सपा सांसद ने कहा कि अगर इन अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया जाए और एक नई कमेटी बनाई जाए, तो मामले की सही स्थिति सामने आ सकती है। यादव ने यह भी कहा कि वहां के लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि उन्हें धमकाया जा रहा है। उनका आरोप है कि अधिकारियों के रहते हुए न्याय की प्रक्रिया में कोई पारदर्शिता नहीं हो सकती।

रामगोपाल यादव ने कहा कि पीड़ितों के पक्ष में आवाज उठाने वाले लोग भी डर की वजह से चुप हैं। उन्होंने मांग की कि संभल हिंसा के मामले में जांच के लिए निष्पक्ष अधिकारियों की नियुक्ति की जाए ताकि सच सामने आ सके।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।

ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com