“उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सूर्य, चांद और सत्य को कोई छुपा नहीं सकता।” विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए कुंदरकी की जीत और संभल में वर्चस्व की लड़ाई का जिक्र किया।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “सूर्य, चांद और सत्य को कोई छुपा नहीं सकता।” कुंदरकी की जीत को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि यह जीत लोकतंत्र की सच्ची तस्वीर है।
कुंदरकी की जीत पर विपक्ष को जवाब:
सीएम योगी ने कहा, “आपने कुंदरकी की जीत को वोट की लूट बताया, जबकि आपके सदस्य की जमानत जब्त हो गई। वहां के पठान और शेख तक इस जीत को स्वीकार कर रहे हैं। यह जनता का फैसला है, जिसे विपक्ष समझने से इंकार कर रहा है।”
“सभी के पूर्वज हिंदू थे”:
संभल में वर्चस्व की लड़ाई का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, “हमारे पूर्वज भी हिंदू थे और आपके पूर्वज भी हिंदू थे। क्या यह सच नहीं है?” मुख्यमंत्री ने अपने बयान से सांप्रदायिक सौहार्द की अपील करते हुए इतिहास की सच्चाई को उजागर करने की बात कही।
विपक्ष पर निशाना:
सीएम ने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र के फैसले को स्वीकार करने के बजाय “वोट की लूट” का आरोप लगाकर झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जनता ने सच्चाई को स्वीकार कर कुंदरकी में बीजेपी को जीत दिलाई।
संभल की स्थिति पर चर्चा:
मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, लेकिन राज्य सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरों और विशेष रिपोर्ट्स के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और गहन विश्लेषण के लिए हमसे जुड़े रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल