लखनऊ। विधान परिषद के सदस्य उदयवीर सिंह ने पार्टी से निकाले जाने के बारे में मुलायम सिंह यादव से माफी नहीं मांगी है। मांफी नहीं मांगने के कारण उदयवीर का सपा में वापसी का रास्ता अभी बन्द ही है।
ऐसी स्थिति में एक बात यह साफ हो गयी है कि उदयवीर जब तक सपा मुखिया से पूर्व में अपने किए के लिए मांफी नहीं मांगेंगे तब तक उनके निष्कासन को रद्द किए जाने पर विचार नहीं किया जाएगा। जबकि पार्टी से निकाले जाने वाले अन्य नेताओं ने मुलायम सिंह से मांफी मांग ली जिसके बाद मुलायम ने मांफी मांगने वाले नेताओं का पार्टी से निष्कासन समाप्त किए जाने संकेत देते हुए मुलायम सिंह ने पार्टी का काम देखने का निर्देश दे दिया गया है।