लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पैसा काला और सफेद नहीं होता। पैसे का लेने-देन काला होता है, यानी गलत होता है। उन्होंने कहा कि पैसे के लेन-देन में लोग टैक्स की चारी करते हैं।
ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग हमेशा टैक्स चारी के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पहले केंद्र सरकार को पूरी तैयारी करना चाहिए थी। पर ऐसा नहीं किया गया, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।