Sunday , April 28 2024

Nokia ने हाल ही में Nokia 7.1 को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की कीमत में उतारा गया

 HMD Global अपना एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8.1 आज लॉन्च करेगा। इस स्मार्टफोन को दुबई में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में HMD Global के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जूहो सरविकास ने ट्विटर के जरिए कुछ दिन पहले ही दी थी। जूहो सरविकास ने एक फोटो #ExpectMore हैशटैग के साथ ट्वीट किया जिसमें 5 दिसंबर मेंशन था और लिखा था सेव द डेट। इस स्मार्टफोन को Nokia X7 भी कहा जा रहा था। Nokia ने हाल ही में Nokia 7.1 को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की कीमत में उतारा गया है। इस फोन की पहली सेल 7 दिसंबर से शुरू होगी। आइए, जानते हैं Nokia 8.1 के संभावित फीचर्स के बारे में

Nokia 8.1 के संभावित कीमत

Nokia X7 को चीन में इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया है। Nokia 8.1 को भारत में 18,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया जा सकता है। वहीं, 6GB वाले वेरिएंट की कीमत 21,200 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के तीसरे वेरिएंट 6GB और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 26,500 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन का लॉन्च इवेंट आज शाम 7 बजे दुबई में आयोजित किया जाएगा।

Nokia 8.1 के संभावित फीचर्स

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 18.7:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86.5 फीसद हो सकता है। फोन में 2.5D गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 13+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में फास्ट चार्जिंग से लिए USB Type-C पोर्ट दिया जा सकता है।

Nokia 7.1

HMD Global के फ्लैगशिप ब्रांड Nokia ने अपना एक और स्मार्टफोन Nokia 7.1 भारत में हाल ही में लॉन्च किया है। इस फोन को आप 7 दिसंबर से ऑनलाइन एंव ऑफलाइन चैनल्स से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन का इंतजार भारतीय यूजर्स को कई महीनों से था। इस फोन को Nokia 3.1 Plus की लॉन्चिंग के दौरान पेश किया गया था। फोन का लुक और डिजाइन काफी हद तक नोकिया के नॉच डिस्प्ले वाले पहले स्मार्टफोन Nokia 6.1 Plus से मिलता है। लेकिन, फोन में कई और फीचर्स दिए गए हैं जो इसे मिड रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक बनाता है। इस फोन का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Redmi Note 6 Pro से होगा। इस फोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com