फैजाबाद। सूबे के वनराज्य मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा है कि नोटबंदी से देश के हालात खराब हो गये हैं और विकास का पहिया रूक गया है। नोटबंदी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के आवाम को बहुत बडा धोखा दिया है।
उन्होंने यह बातें एक सीसी सड़क के लोकार्पण अवसर पर कही। पाण्डेय ने कहा कि देश के विकास का पहिया भाजपा की केन्द्र सरकार ने रोक दिया है। इससे व्यापारी किसान परेशान हो गये हैं। दुकानो पर सन्नाटा पसरा है व सड़कें सुनसान पडी हैं।
बैंको व एटीएम पर बुजुर्ग, नौजवान अपने सभी काम काज छोडकर लाइन में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के मामले में मोदी सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है। देश का आवाम पूरी तरीके से परेशान हो चुका है। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब भाजपा को देगी।