Saturday , January 4 2025

नोटबंदी के 30 दिन पूरे होने पर विपक्षी दलों ने मनाया ‘काला दिवस’

ami-rahulनई दिल्ली। नोटबंदी के मसलें  पर सरकार को संसद के भीतर और बाहर लगातार घेरने में लगे विपक्षी दलों ने नोटबंदी के एक महीना पूरा होने पर ‘काला दिवस’ मनाया और संसद भवन परिसर में काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन किया।

हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्रवाई 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 12 बजे फिर जब सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। सभापति ने इसके बाद सदन की कार्रवाई 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

प्रदर्शन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे, गुलाम नबी आजाद तथा आनंद शर्मा, तृणमूल के सुदीप बंधोपाध्याय, सपा के रामगोपाल यादव, माकपा के सीताराम येचुरी, जदयू के शरद यादव, राजद के जयप्रकाश यादव आदि सांसद शामिल थे।

बुधवार को विपक्षी दलों की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। जिसमें 14 राजनीतिक दलों के सांसदों ने हिस्सा लिया। विपक्ष नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं, वहीं मोदी सरकार इसे सकारात्मक कदम बता रही है। नोटबंदी को लेकर संसद में सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com