नई दिल्ली। नोटबंदी पर शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में सरकार को घरेने की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों की बैठक हुई।
बैठक में राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, सीपीआई के डी राजा, अहमत पटेल सहित कई विपक्षी नेता मौजूद थे।
बैठक में विपक्षी दलों ने 184 नियम के तहत लोकसभा में चर्चा की मांग की। साथ ही सदन में नोटबंदी के चलते आम जनता को रो रही परेशानियों का मुद्दा उठाने की रणनीति बनाई।