नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की फ्रेंचाइजी बेंगलुरु ब्लास्टर्स से को-ऑनर के रूप में जुड़ गये हैं।
बैडमिंटन जगत में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी है। बेंगलुरु ब्लास्टर्स में टॉलीवुड फिल्म स्टार चिरंजीवी भी हिस्सेदार हैं।
उक्त जानकारी देते हुए टीम के सहमालिक और व्यवसायी निम्मागड्डा प्रसाद ने कहा, मेरे अलावा सचिन, चिरंजीवी, अक्कीनेनी नागार्जुन और अल्लू अरविंद ने एक समूह के रूप में बेंगलुरु ब्लास्टर्स में पूंजी लगाई है।
यह इस समूह का दूसरा निवेश है, जो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की टीम केरल ब्लास्टर्स का भी मालिक है। प्रसाद ने हालांकि निवेश की हिस्सेदारी के प्रतिशत के बारे में बताने से इन्कार कर दिया, लेकिन कहा कि सही समय पर वह इसके बारे में बताएंगे।