नई दिल्ली। हैकरों ने कारोबारी विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया। माल्या के ट्विटर अकाऊंट से हैकरों ने कई आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट किए हैं।
हैकरों ने माल्या के कई अहम् दस्तावेज और जानकारी ट्वीटर अकाऊंट पर लीक कर दी। माल्या की निजी संपत्ति, कारोबार, पासपोर्ट आदि की जानकारी होने का दावा किया गया है।
हैकरों ने माल्या के ट्वीटर को 2 विदेशी पते और 2 फोन नंबर देकर दावा किया है कि वो माल्या के हैं। माल्या के आधिकारिक अकाऊंट से हैकर ने ट्विट किया है, “लीजियन तुम्हें खोज लेगा, तुम्हें हैक करेगा, तुम्हें बेनकाब कर देगा। क्या तुम सचमुच हमसे पंगा लेना चाहते हो?”
हैकरों ने यह भी ट्वीट किया है, “हम इस जालसाज और अपराधी के बारे में आपको अगले कुछ हफ्तों में और जानकारी देंगे” हैकर ने माल्या के कई ईमेल अकाऊंट और उनके पासवर्ड सार्वजनिक किए हैं।
माल्या ने भी अपने ट्वीट से कहा है कि लीजियन नामक हैकर समूह ने उनके ईमेल अकाऊंट हैक कर लिए हैं और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal