नई दिल्ली। RBI ने 08 नवम्बर को नोटबंदी हो जाने के बाद से अब तक विभिन्न मूल्य वर्ग के 21.8 अरब करोड़ के नोट जारी किए।
RBI के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी ने बताया कि 08 नवम्बर के बाद से अब तक बैंकों और ATM मशीनों के माध्यम से 04 लाख 61 हजार करोड़ रुपये के नोट जनता को जारी किए जा चुके हैं।
अमान्य हुए 500 और 1000 के 12.44 लाख करोड़ के नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं। 30 दिसम्बर तक बैंक खाते में 05 हजार से ज्यादा के पुराने नोट एक बार ही जमा हो सकेंगे बर्शते खाते की KYC औपचारिकता पूरी की जा चुकी हो।