उत्तर प्रदेश के सचिवालय ने 1 जुलाई से 15 सितंबर के बीच की बॉयोमैट्रिक हाजिरी का डेटा निकाल लिया है। यूपी सचिवालय ने बॉयोमैट्रिक हाजिरी का डाटा निकलवाया,देर से आने वाले कर्मचारियों को जारी होगा नोटिस।
छुट्टी के दिन खुला सचिवालय
बॉयोमेट्रिक हाजिरी न लगाने वालों को मिलेगा नोटिस,1 जुलाई से 15 सितंबर तक बॉयोमैट्रिक डाटा निकलवाया,नोटिस देने के लिए आज छुट्टी के दिन खुला सचिवालय,सचिवालय में 60% से ज्यादा कर्मचारी रोजाना देर से आते हैं,दफ्तर का समय 9.30 बजे,10 बज के बाद आते हैं कर्मचारी,30% कर्मचारी बायोमिट्रिक हाजिरी का नहीं करते हैं उपयोग।
अब देखते हैं कि बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के आंकड़े क्या बता रहे हैं? योगी सरकार ने सभी कर्मचारियों को समय पर दफ्तर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके उलट सचिवालय के ज्यादातर कर्मचारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।
YOU MAY ALSO READ: सोनभद्र में रेलवे ट्रैक पर पहाड़ का मलबा गिरने से मालगाड़ी का इंजन के चार पहिये पटरी नीचे उतरे