Sunday , November 24 2024
कार्यकत्रियों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

अब आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

जालाैन। जिले की 1197 आशा और 2429 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अब मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी और वह देश के किसी भी पंजीकृत प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का अपना मुफ्त इलाज करा सकेंगी।

दरअसल, सरकार के द्वारा 2020 में ही आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी की सूची जिले से मांगी गई थी। लेकिन अब 2024 में इसे लागू किया गया और आयुष्मान कार्ड बनने की शुरुआत हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से समस्त ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अपने-अपने विकासखंड की समस्त आशा कार्यकत्रियों एवं संगिनी का आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें 5 लाख तक की इलाज की सुविधा मिल सकें।

एप्लीकेशन की मदद से सेल्फ केवाईसी कर बना सकते कार्ड

आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष कुमार झा ने बताया कि आयुष्मान एप्लीकेशन के मद्द से खुद रजिस्ट्रेशन करते हुए अपने आधार कार्ड के मदद से ईकेवाईसी कर सकते हैं।

इसके साथ ही यदि किसी भी आशा अथवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सेल्फ रजिस्ट्रेशन के द्वारा अपना आयुष्मान बनाने में कोई असुविधा होती है तो वह किसी भी पंजीकृत अस्पताल में आयुष्मान मित्र के माध्यम से अथवा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ के माध्यम से व इसके अलावा पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड जारी करवा सकते हैं।

also read: रूस में MBBS की पढ़ाई कर रही मप्र की सृष्टि की हुईं मौत

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com