Wednesday , February 19 2025
मणिपुर हिंसा, NPP समर्थन वापस, BJP मणिपुर, NPP BJP समर्थन, मणिपुर संकट, एन बीरेन सिंह, मणिपुर सरकार, political crisis Manipur, NPP decision BJP, NPP supports withdrawal from BJP, Manipur violence NPP letter, Manipur BJP government support withdrawal, Manipur crisis NPP decision, BJP NPP dispute, political unrest in Manipur, Manipur NPP decision, BJP Manipur crisis, NPP BJP alliance break, NPP Manipur letter, Manipur BJP support withdrawal, Manipur political crisis,
NPP ने लिया सरकार से समर्थन वापस

मणिपुर हिंसा के बीच NPP ने BJP से समर्थन वापस लिया, बढ़ी राजनीतिक हलचल

नई दिल्ली/इंफाल। मणिपुर में जारी हिंसा और असहमति के बाद, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अपना समर्थन वापस ले लिया है। NPP ने इस फैसले को राज्य की मौजूदा स्थिति से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की सरकार राज्य में जारी हिंसा और संकट से निपटने में पूरी तरह नाकाम रही है।

NPP ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र भेजा, जिसमें लिखा था कि मणिपुर में स्थिति बिगड़ती जा रही है, और निवासियों की जान जा रही है। पार्टी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मणिपुर में स्थिति और खराब हुई है, जिसके कारण निदोष लोग मारे गए हैं और राज्य के लोग गहरी पीड़ा से गुजर रहे हैं।

NPP का कहना है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार स्थिति को काबू करने में असफल रही है, और इसने राज्य की जनता को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया है। NPP ने यह निर्णय राज्य में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और सरकार की नाकामी को देखते हुए लिया है।

मणिपुर में हिंसा का मुद्दा पिछले कई महीनों से गर्माया हुआ है और अब यह राजनीतिक संकट में बदल गया है। NPP का समर्थन वापस लेना बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि मणिपुर सरकार की स्थिरता अब खतरे में है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com