Saturday , November 23 2024
प्रेमिका के आरोप से बना 'पेशेवर' अपराधी
प्रेमिका के आरोप से बना 'पेशेवर' अपराधी

सिरफिरा गिरफ्तार: ‘काला नकाब’ पहन कर करता था महिलाओं पर हमले, प्रेमिका के आरोप से बना ‘पेशेवर’ अपराधी

झंगहा (गोरखपुर): गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पिछले पांच महीनों में पांच महिलाओं पर जानलेवा हमला कर चुका था। आरोपी ने महिलाओं के सिर और चेहरे पर हमले किए, जिससे एक महिला की मौत भी हो गई। आरोपी की पहचान अजय निषाद (20) के रूप में हुई है, जो झंगहा के राजधानी टोला मंगलपुर का निवासी है। पुलिस के अनुसार, अजय पर पिछले एक साल में कई महिलाओं पर हमला करने का आरोप है, और उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति का माहौल लौटने की उम्मीद जताई जा रही है।

आरोपी अजय निषाद ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2022 में उसकी महिला मित्र ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था, जिसके बाद वह जेल गया। जेल जाने के बाद वह महिलाओं से नफरत करने लगा और उसकी मानसिक स्थिति और खराब हो गई। जेल से छूटने के बाद उसने पहली बार 30 जुलाई 2023 को झंगहा के सहसड़ाव गांव में एक महिला के सिर और चेहरे पर हमला किया। इस घटना ने उसे और अधिक उकसाया और उसे महिलाओं को मारने और उनका खून देखना अच्छा लगने लगा।

अजय ने बताया कि इसके बाद से वह लगातार महिलाओं को निशाना बनाता रहा। उसने पाँच महीनों में पांच महिलाओं पर हमले किए, जिनमें एक महिला की मौत भी हो गई। अजय ने इन हमलों को रात के अंधेरे में किया और हर बार हमले के बाद सूरत भाग जाता था, जहाँ वह पेंट पालिश का काम करता था।

पुलिस पिछले पांच महीनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। सीडीआर (संचार डेटा रिकॉर्ड) और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान की। झंगहा पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले का खुलासा किया। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि इस मामले में एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और सीओ अनुराग सिंह के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम बनाई गई थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी से अब और पूछताछ की जा रही है ताकि उसके अन्य अपराधों का भी खुलासा किया जा सके।

आरोपी अजय निषाद की मानसिक स्थिति बहुत खराब थी, और जेल से बाहर आने के बाद वह महिलाओं पर लगातार हमले करता रहा। वह न केवल एक सीरियल अटैकर था, बल्कि एक पेशेवर अपराधी भी बन चुका था, जो अपनी पहचान छिपाने के लिए काले नकाब का इस्तेमाल करता था। उसकी गिरफ्तारियों से अब महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, और पुलिस प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com