बल्दीराय/सुलतानपुर-क्षेत्र के सेंट जोन्स कान्वेंट स्कूल पारा गनापुर में शादी की रश्मों रिवाज को निभाते हुए इसौली गांव निवासी शिवम् श्रीवास्तव की शादी अमेरिकन निवासी सेलेस्टे योडेर के साथ संपन्न हुई।
जिसमे लड़की के माता-पिता व भाई-बहन अमेरिका से आये,और शादी में शामिल हुए।लड़का पक्ष से माता-पिता, भाई-बहन,मामा आलोक श्रीवास्तव,इसौली विधायक अबरार अहमद,सुलतानपुर विधान सभा के बसपा प्रत्याशी मुजीब अहमद,अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह,डाक्टर नफ़ीस खान,बीजेपी नेता घनश्याम मिश्रा,नेलोपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद पवार,इंस्पेक्टर नथुनी प्रसाद,मास्टर समीम अहमद,तफ़्सीर,जुनैद बीडीसी,सिराज अहमद,मोकीम अहमद सहित जिले की तमाम लोग शादी में शामिल हुए।