Thursday , January 9 2025

कांग्रेस के नसबंदी जैसा हाल होगा ‘नोटबंदी’ का : लालू यादव

laluपटना। राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नोटबंदी का फैसला नसबंदी की तरह फेल हो जाएगा। लालू ने शनिवार 17 दिसंबर को पार्टी सांसदों और विधायकों की बैठक में  कहा, ”नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आएगा।

नोटबंदी का वही हाल होगा जो कांग्रेस के नसबंदी का हुआ था।” बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी भी इस बैठक में शामिल थी।

राजद सुप्रीमो ने कहा कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई में नोटबंदी नाकाम रहेगी। उन्‍होंने कहा, ”नोटबंदी का फैसला फेल हो चुका है। कालाधन वापस नहीं आया। प्रधानमंत्री ने परेशानियां खत्‍म करने के लिए 50 दिन का समय मांगा था। इसमें से 40 दिन निकल गए हैं। मैंने नोटबंदी के फायदे व नुकसान पर चर्चा के लिए अर्थशास्त्रियों को बुलाया है। इसके बाद जदयू और राजद मिलकर आंदोलन करेंगे।”

लालू यादव और उनकी पार्टी राजद शुरू से नोटबंदी के विरोध में हैं। नीतीश कुमार ने भी पुराने नोटों को बंद करने के PM मोदी के फैसले का पक्ष लिया। उन्‍होंने कहा कि इस फैसले को PM मोदी ने सही तरीके से लागू नहीं किया गया। नीतीश ने कालेधन और भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगाने के लिए बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है।

इससे पहले लालू ने कहा था कि पीएम मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। सरकार और RBI के बीच तालमेल नहीं है। लालू प्रसाद यादव ने टि्वटर पर लिखा, ‘मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। ये एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी ओर तरफ, RBI, वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक…।’

लालू यादव ने साथ ही आरोप लगाया कि नोटबंदी के जरिए कालेधन पर लगाम लगाने की बात एक और जुमला बन गई है। लालू ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कालेधन, आतंकवाद, जाली नोट पर लगाम लगाने की बातें भी जुमला थीं। मोदी जी आप देश चला रहे हैं, फुटबॉल नहीं खेल रहे हैं।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com