Thursday , January 9 2025

OMG: हमशक्लों का गांव, नवजात से लेकर बुजुर्ग तक के हम शक्ल मिल जायेंगे यहां !

भारत ऐसा  देश है जहां पर आश्चर्यजनक चीजों की कमी नहीं है। हर वक्त यहां पर कुछ न कुछ अनोखा घटित होता रहता है। अगर हम कहें दुनिया अजूबों का मेला तो यह बात गलत नहीं होगी।

हर यहां पर आपको हर जगह कोई न कोई अजब-गजब चीजें मिल ही जाएंगी। केरल के मलप्पुरम जिले में भी कुछ ऐसा ही अजब-गजब नजारा देखने को मिलता है। यह एक ऐसा गांव है जो जुड़वों के गांव के नाम से जाना जाता है। यहां पर बच्चा हो या बुजुर्ग हर किसी का हमशक्ल आपको मिल ही जाएगा।

इस समय यहां पर करीब 350 जुड़वा जोड़े रहते है जिनमें नवजात शिशु से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। विश्व स्तर की बातें करें तो हर 1,000 बच्चों में 4 बच्चें जुड़वां पैदा होते है। लेकिन इस गांव में हर 1000 बच्चों पर 45 बच्चे जुड़वा पैदा होते है। इस गांव में मुस्लिम की संख्या ज्यादा है। यहां पर हर जगह आपको हमशक्ल मिल जाएंगे

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com