लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की बैठक के दौरान सत्तारुढ यादव परिवार में आज आरोप।प्रत्यारोप, नोकझोंक और व्यक्तिगत हमले हुए जहां अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बीच सत्ता संघर्ष ने नाटकीय मोड ले लिया। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री पर नई पार्टी लांच करने की योजना बनाने के आरोप भी लगे जिससे उन्होंने इंकार किया है।
अपने पुत्र से असहमत मुलायम सिंह यादव ने भाई शिवपाल यादव का खुलकर बचाव किया जिन्हें अखिलेश यादव ने अपनी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया। सपा सुप्रीमो ने महासचिव अमर सिंह का भी बचाव किया लेकिन मुख्यमंत्री बदलने से इंकार कर दिया वहीं मुख्यमंत्री ने पद छोडने की पेशकश कर डाली।
राजनीतिक नौटंकी में एक मोड तब आया जब विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की बैठक स्थल के अंदर और बाहर विपरीत धडे के कार्यकर्ता एक।दूसरे से भिड गए।कयासबाजी को विराम देने का प्रयास करते हुए अखिलेश ने नई पार्टी के गठन से इंकार कर दिया और कहा कि अगर मुलायम सिंह यादव कहें तो वह पद छोड देंगेबैठक को संबोधित करने के दौरान अपने पिता और चाचा के समक्ष अखिलेश रो पडे।
उन्होंने कहा, ‘‘नेताजी मुलायम जिसे ईमानदार समझें उन्हें मुख्यमंत्री बना दें।उन्होंने भावुक स्वर में कहा, ‘‘मैं नई पार्टी क्यों बनाउं।” बैठक में अखिलेश ने कहा कि इतने वर्षों तक वह लोगों के कल्याण के लिए कडी मेहनत करते रहे।
उन्होंने कहा, मेरे पिता, मेरे गुरु हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लोग कई तरह के हथकंडे अपनाकर मेरे परिवार के अंदर विभाजन का प्रयास करते रहे और वह जानते हैं कि गलत का विरोध कैसे किया जाता है।महाराष्ट्र के राज्यपाल ने ‘विश्व शांति सम्मेलन’ का उद्घाटन किया नासिक, 24 अक्तूबर महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने आज यहां 19वें ‘विश्व शांति सम्मेलन’ का उद्घाटन किया।
राव ने कहा, ‘‘ शैक्षणिक संस्थानों का मुख्य लक्ष्य सच्चाई की खोज के लिए लोगों को मजबूत करना और समाज के विकास के लिए शिक्षा का उपयोग करना है।” इस सम्मेलन का आयोजन नगर स्थित गोखले एजुकेशन सोसाइटी और इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ एजुकेटर्स फार वर्ल्ड पीस ने संयुक्त रुप से किया है।