कसया (कुशीनगर), 7 मई। ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों पर हमला कर भारतीय सेना ने एक बार फिर अपने साहस और रणनीतिक क्षमता का परिचय दिया है। पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की खबर जैसे ही कसया क्षेत्र में पहुंची, लोगों ने खुशी का इज़हार करते हुए पटाखे फोड़े और भारत माता की जय के नारे लगाए।
कसया नगर के गांधी चौक पर नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता राकेश जायसवाल के नेतृत्व में नागरिकों, अधिवक्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान “भारत जिंदाबाद”, “भारतीय सेना जिंदाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के गगनभेदी नारे गूंजे। लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
Read it also : 89 लोगों का हुआ सीने का एक्सरे, 6 में मिले टीबी के लक्षण
सेना और सरकार को बताया गौरव का प्रतीक
इस अवसर पर राकेश जायसवाल ने कहा, “पहलगाम में आतंकियों ने कहा था कि मोदी को पैगाम दे देना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस चुनौती को गंभीरता से लिया और सेना ने उनके घर में घुसकर उन्हें जवाब दिया। हमें अपने रणबांकुरों पर गर्व है।” कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष आद्या पांडेय, रूपम सिंह, और अधिवक्ता फूलचंद यादव ने भी मोदी सरकार की नीति और सेना की कार्रवाई की सराहना की।
इस मौके पर मौजूद प्रमुख लोगों में सभासद राजेश मद्देशिया, राकेश यादव, मनीष मिश्र, उग्रसेन, राशिद अली, परवेज, सन्नी जायसवाल, सत्यप्रकाश पांडेय, भीमबली सिंह, हरेंद्र जायसवाल, राहुल सोनी, राधे यादव, भरत आहूजा, पूर्व प्रधान रविंद कुमार, किसन जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, शकुंतला देवी, हरीश कुमार शर्मा, संतोष जायसवाल, विकास राव, अकबर हुसैन, टुनटुन, सुमित जायसवाल सहित दर्जनों नागरिक उपस्थित रहे।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह और आत्मविश्वास
सेना की इस कार्रवाई ने कसया सहित पूरे जनपद में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया है। नागरिकों का कहना है कि मोदी सरकार और भारतीय सेना की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भारत आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। इस जन समर्थन से स्पष्ट है कि ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों पर हमला केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा और आत्मगौरव का प्रतीक बन गया है।