इन दिनों त्यौहार के सीजन में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन के दाम तेजी से कम किए जा रहे हैं. ताकि कंपनियां ग्राहकों को लुभाने में कामयाब हो सके. हाल ही में oppo ने अपने oppo f9 के दाम में 3000 रु क़ी कमी की है, वहीं अब खबर है कि कंपनी द्वारा oppo A3s के दाम भी कम किए गए है. जहां फ़ोन अब काफी सस्ता हो गया है. इस फोन को भारत में जुलाई महीने में 10,990 रुपये में लाँच किया था. अब इस स्मार्टफोन को 9,990 रुपये में बेचा जाएगा.
इस फ़ोन में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया हैं. वहीं फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैं. जो आप को फोटोग्राफी में खास अनुभव देगा. इस फोन की स्क्रीन 6.2 इंच की हैं, जहां इसका जिसका रिज़ाॅल्यूशन 1920×1080 पिक्सल का बताया जा रहा हैं. अब बात करें इसकी बैटरी के तो बता दें कि फ़ोन में पॉवर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी मौजूद हैं. मैमोरी की बात करें तो इस फोन में 2 जीबी रैम दी गयी हैं तथा इंटरनल मैमोरी 16 जीबी दी गयी हैं
बता दें कि फ़ोन की मेमोरी को आप माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट की मदद से बढ़ा सकते हैं. यह फोन डुअल सिम स्मार्टफोन हैं. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस, 4 जी, 3 जी, 2 जी, यूएसबी, 3.5 एमएम का आॅडियो जैक, 4 जी एलईटी अदि फीचर्स शामिल किए गए हैं. वहीं इसका ब्लूटूथ वर्ज़न 4.2 हैं. सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं