कानपुर। कानपुर के कल्याणपुर में पीएसी डिप्टी कमांडेंट के घर चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
हैरत की बात यह है कि चोरी की जानकारी दिए जाने के बाद भी किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचनेकी जहमत नहीं उठायी।
इंस्पेक्टर ने फारेंसिक टीम के साथ जांच कर मामला दर्ज कर चोरों को जल्द पकड़ने की बात कही।
कल्याणपुर आवास विकास दलहन अनुसंधान केन्द्र से चन्द कदम दूरी पर रहने वाले आदित्य प्रकाश वर्मा पुलिस विभाग में कार्यरत है। इन दिनों श्री वर्मा बरेली में 8वीं बटालियन पीएसी में बतौर डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात है। बीती रात वह शहर आए और रामादेवी स्थित भतीजे के तिलक में शामिल हुए।
देर रात उन्होंने अपने गनर को आवास विकास घर की चॉबी देकर सोने के लिए भेजा। घर पहुंचने पर सिपाही ने मेन गेट का ताला टूटा देख और चोरी की जानकारी डिप्टी कमांडेंट को दी।
चोरी की जानकारी पर पहुंचे अधिकारी ने कल्याणपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रकाश सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की।
सुबह फारेंसिक टीम के साथ इंस्पेक्टर ने साक्ष्य जुटाए। डिप्टी कमांडेंट की तहरीर पर चोरों द्वारा जेवरात, नकदी सहित लाखों रूपये का कीमती सामान बटोर ले जाने का पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।