Monday , December 30 2024

राठी फिल्म का मुहूर्त क्लैप देने पहुंचे शाहरुख

sahमुंबई। रईस के प्रमोशन में डूबे शाहरुख खान रविवार को अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकालकर एक मराठी फिल्म का मुहूर्त क्लैप देने पंहुचे। बांद्रा में शाहरुख खान ने एक मराठी फिल्म का क्लैप दिया, जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर विक्रम फणनीस बना रहे हैं।

फैशन की अपनी लाइन से हटकर विक्रम पहली बार किसी फिल्म का निर्माण और निर्देशन कर रहे हैं।

शाहरुख खान ने फिल्म का मुहूर्त क्लैप दिया, तो अर्जुन कपूर इस मौके पर नारियल तोड़ने की रस्म निभाने के लिए पंहुचे।

इस मराठी फिल्म का नाम ह्रदयांतर है, जिसमें विक्रम के साथ प्रताप सरनाईक और उनके बेटे पुर्वेश सरनाईक पार्टनर हैं। 

फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में सुबोध भावे और मुक्ता बर्वे की जोड़ी काम करने जा रही है। मुहूर्त के मौके पर बॉलीवुड से शाहरुख और अर्जुन के अलावा तमाम दूसरी हस्तियों ने भी आकर विक्रम को शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर आने वाली हस्तियों में सोहेल खान, सुनील शेट्टी की बेटी आथिया, अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर, निर्देशक जोड़ी अब्बास मस्तान, पूर्व विधायक बाबा सिद्धीकी, रितेश सिधवानी, कियारा आडवाणी, मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा, नील नितिन मुकेश और अनु दीवान के नाम शामिल हैं।

मुहूर्त के फौरन बाद फिल्म का पहला शेड्यूल शुरु हो गया, जो एक सप्ताह तक चलेगा और फिर फिल्म की यूनिट अगले शेड्यूल के लिए गोवा चली जाएगी। जहां फिल्म का 20 दिन का शेड्यूल होगा। इसे जुलाई 2017 तक रिलीज करने की योजना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com