मुंबई। रविवार को बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार का 94वां जन्मदिन था, तो सोमवार को सुपर स्टार रजनीकांत 66 साल के हो गए।
अपनी अदाकारी के जलवों से पूरी दुनिया को दीवाना बनाने वाले इन दो सुपर सितारों ने अलग-अलग कारणों से इस बार अपने जन्मदिन पर कोई आयोजन नहीं किया।
दिलीप कुमार इन दिनों अस्पताल में हैं, तो जयाललिता के निधन के चलते रजनीकांत ने अपने जन्मदिन के सारे समारोह कैंसिल कर दिए।
दिलीप कुमार को इसी सप्ताह टांगों में सूजन और दर्द बढ़ जाने की शिकायत के बाद बांद्रा के लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां डाक्टरों ने उनकी तबियत को बेहतर बताया है और कहा है कि वे आराम कर रहे हैं। अस्पताल में बॉलीवुड की जो हस्तियां दिलीप कुमार को मुबारकबाद देने पंहुचीं, उनमें सुभाष घई का नाम भी था।
दिलीप कुमार के साथ विधाता से लेकर कर्मा और सौदागर फिल्में बनाने वाले सुभाष घई ने बताया कि दिलीप कुमार साहब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और आमिर खान तक तमाम हस्तियों ने सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई दी। सोमवार को रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर उनको बधाईयां देने वालों का भी तांता लगा रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन तक तमाम हस्तियों ने उनको बधाई दी। पहली बार रोबोट 2.0 में उनके साथ काम कर रहे अक्षय कुमार ने एक पोस्ट रिलीज करके बताया कि कैसे रजनीकांत के साथ काम करके उनकी जिंदगी में बदलाव आए। रजनीकांत सारे दिन घर पर ही रहे। जयाललिता के निधन के चलते रजनीकांत ने अपने फैंस से भी जन्मदिन पर कोई आयोजन न करने की अपील की थी।