Saturday , January 4 2025

पीएम से ममता का सवाल, नोटबंदी की वजह से और कितनी जिन्दगी तबाह होगी

pmकोलकाता। नोटबंदी के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हमले लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को ममता ने ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल पूछा कि आखिर और कितने लोगों की जान जाएगी।

ममता ने लिखा – ‘नोटबंदी की वजह से और कितनी जिन्दगी तबाह होगी? ममता का इशारा नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम की कतारों में खड़े लोगों की मौत की तरफ था।

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर दावा किया कि नोटबंदी से उपजी समस्याओं की वजह से अब तक 95 लोगों की जान जा चुकी है। इसी के बाद ममता का ट्वीट सामने आया। 

गौरतलब है कि ममता नोटबंदी के बाद से पीएम पर हमले के लिये लगातार सोशल साईटों का इस्तेमाल करती रही हैं। लगभग हर दिन ट्विटर अथवा फेसबुक के माध्यम से ममता नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार, भाजपा और पीएम मोदी को निशाना बनाती आ रही हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com