Monday , May 19 2025
पचदेवरा अवैध मिट्टी खनन कार्रवाई में जब्त ट्रैक्टर-ट्राली

पचदेवरा में अवैध खनन पर पुलिस का शिकंजा, तीन गिरफ्तार

हरदोई जनपद के शाहाबाद सर्किल अधिकारी अनुज मिश्र के निर्देश पर पचदेवरा पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में अवैध रूप से मिट्टी का खनन करते हुए तीन खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मौके से दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर सीज की गई है। यह पूरी कार्रवाई पचदेवरा अवैध मिट्टी खनन कार्रवाई के तहत की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में फैलते अवैध खनन पर लगाम लगाना है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामभोले पुत्र रामेश्वर, सोवेन्द्र पुत्र अजय वर्मा और जिवेश कुमार पुत्र महेश सिंह के रूप में हुई है। तीनों आरोपी थाना कांट, जनपद शाहजहांपुर के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, अवैध खनन में शामिल कुछ अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है। सीज किए गए वाहनों में एक सोनालिका और एक स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर शामिल है, जिनका इस्तेमाल अवैध खुदाई में किया जा रहा था।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की और दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त की। पुलिस की इस तत्परता ने खनन माफियाओं में खलबली मचा दी है। इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां, एसएसआई मुकेश कुमार कोटार्य, उप निरीक्षक अनुराग त्रिपाठी और सिपाही आरिफ शामिल रहे। टीम द्वारा खनन से जुड़ी गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com