अमृतसर। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान को कड़ा संदेश देेतेे हुए कहा है कि अफगानिस्तान की धरती पर फैलनेे वाली अशांति के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है।
यह पहला मौेका है जब गनी ने खुलेआम पाकिस्तान को अफगान में फैेली अशांति केे लिए जिम्मेदार ठहराया है।
उद्घाटनी भाषण में उन्होंने सरताज अजीज का नाम लेते हुए कहा कि अफगानिस्तान मेें राहत एवं पुर्नवास के लिए पाकिस्तान ने जो आर्थिक मदद की है ।
उसके लिए वह पाकिस्तान के आभारी हैं लेकिन बेहतर होगा अगर पाकिस्तान इसी धनराशि का इस्तेमाल अपने देश में फैले आतंक के खात्मे के लिए और विकास के लिए करे। क्योंकि पाकिस्तानी आतंक के कारण ही कई देशों में शांति भंग हो रही है और शांति केे बगैर आर्थिक मदद के कोई मायने नहीं है।