नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ मुम्बई में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए चोटिल ऋद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को उनकी शादी के कारण 16 सदस्यों की टीम से बाहर कर दिया गया है।
अब ऋद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को फिर मौका मिल गया है| पार्थिव पटेल जिन्हें टीम इंडिया में आठ सालों बाद मौका मिला था
उन्होंने इस मौके का जमकर फायदा उठाया| पार्थिव ने पहली पारी में 42 तो दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 67 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी।
भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन के हिसाब से जहा यह सीरीज काफी शानदार रही| दूसरी ओर, खिलाड़ियों की चोट के कारण टीम मैनेजमेंट की मुसीबत भी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण इस सीरीज से अंदर बाहर हुए, जिनमें सबसे बड़ा नाम लोकेश राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमन साहा का है।
राहुल न्यूजीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे| उन्हें उस सीरीज के साथ-साथ मौजूदा टेस्ट सीरीज का भी पहला मैच गंवाना पड़ा था।
राहुल ने ज़रूर विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में टीम में वापसी की लेकिन उनका फॉर्म ख़राब था और मोहाली में हुए टेस्ट मैच से ठीक पहले उनकी चोट और बढ़ गयी और उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal