बहराइच: महराजगंज हिंसा पीड़ितों के लिए दुर्गा पूजा महासमिति ने उचित न्याय सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए अधिवक्ताओं का एक पैनल गठित किया है। यह निर्णय महासमिति की आवश्यक बैठक में लिया गया, जो गुदड़ी स्थित महासमिति के पदाधिकारी बैजनाथ रस्तोगी बैजू के आवास पर आयोजित हुई थी।
बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने की, जबकि संचालन महामंत्री कन्हैया सोनी ने किया। बैठक में 13-14 अक्टूबर 2024 को महराजगंज में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान उत्पन्न विवादों की समीक्षा की गई।
अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने कहा कि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, लेकिन विसर्जन के दिन उत्पन्न हुई विसंगतियों ने स्थानीय प्रशासन की कमियों को उजागर किया। उन्होंने माता के भक्तों पर लाठीचार्ज की निंदा की और कहा कि महासमिति इसकी कड़ी भर्त्सना करती है।
यह भी पढ़ें: हिंदी भवन पर शोधार्थियों ने जड़ा ताला,जानें मामला
महासमिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि महसी में विसर्जन के दौरान किसी माता भक्त पर केस दर्ज किया गया या किसी प्रकार की विधिक कार्रवाई की गई, तो महासमिति के नामित अधिवक्ता उन्हें पूरी सहायता प्रदान करेंगे। इस पैनल में सुधाकर प्रसाद मिश्रा, सत्येन्द्र शुक्ल, विनोद रस्तोगी और हरि गुप्ता शामिल हैं।
बैठक के अंत में महराजगंज हिंसा में मृतक राम गोपाल मिश्र की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में महासमिति के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने इस मामले में एकजुटता दिखाई और न्याय की मांग की।