नई दिल्ली। अवकाश प्राप्त अर्धसैनिक बल कल्याण महासंघ ने इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में सीमा सुरक्षा बल, शास्त्र सेवा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के दस्तों को शामिल न किए जाने पर तीखा आक्रोश व्यक्त किया है।
महासंघ के महासचिव रणबीर सिंह ने जारी एक बयान में गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि सीमा की चौकसी करने वाले इन वीर जवानों के दस्ते को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने से वंचित किया गया है।
उन्होंने कहा कि देश में 12 लाख अर्धसैनिक अभी भी कार्यरत हैं और 8 लाख सेवानिवृत हैं। उन्हें सेना की तरह पेंशन भी नहीं मिलती बल्कि 7वें वेतन आयोग में उनकी तनख्वाह चपरासी के बराबर कर दी गई और उन्हें सोची समझी सजिश के तहत सिविलियन का दर्जा दे दिया गया और अब उन्हें परेड से भी वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है उससे सरकार के इन फैसलों को लेकर उनके जवानों में गहरा रोष एवं असंतोष व्याप्त है।