Friday , January 3 2025

ओवैसी ने घोषित की 23 प्रत्याशियों की सूची

ooooooooलखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने प्रदेश में 23 सीटों पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

बताया जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में सीटें जीतने के लिए प्रत्याशियों का चयन किया है।

एआईएमआईएम ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश में अपने 23 प्रत्याशियों की घोषणा करते हुये प्रदेश अध्यक्ष शौकत को लिस्ट फैक्स कर दी। इस सूची में लखनऊ पश्चिम में मो. तौहीद सिद्दीकी, खलीलाबाद सीट पर हाजी तफसीर खान, फरेन्दा महाराजगँज सीट पर उपेन्द्र सिह, शौहरतगढ सीट पर हाजी अली अहमद, नौटंवा सीट पर कामिनी जायसबाल, गैसाडी बलरामपुर सीट पर मनजूर आलम खान, इकौना श्रावस्ती सीट पर कलीम खान, मल्लावा हरदोई सीट पर रमाकाँत गुप्ता, फर्रूखाबाद सीट पर जनार्दन दत्त राजपूत, लखनऊ मध्य सीट पर मो. इरफान, दरयावाद बाराबँकी सीट पर आवेश सिद्दीकी, वीकापुर सीट पर जुबैर अहमद, फाजिल नगर सीट पर परबेज इलाही, धामपुर सीट पर शोएब खान, उतरौला सीट पर हाजी मो. निजामउल्लाह, अमरोहा सीट पर शमीम तुर्क, कुँदरकी मुरादाबाद सीट पर इसरार मलिक, कैसरगँज बहराइच सीट पर डा. दानिश जमील खान, महदावल सँत कबीर नगर सीट पर सुनील कुमार यादव, इलाहावाद साऊथ सीट पर अफजाल मुजीब, मीरापुर मुजफ्फरनगर सीट पर नौशाद राणा, आर्य नगर सीट पर हाजी रवीउल्लाह मनसूरी और कोल अलीगढ़ सीट पर रूवीना खानम के नाम शामिल है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com