Saturday , January 4 2025

IG ने अपराध बढ़ने पर मातहत अफसरों को लगाई फटकार

igकानपुर। जोन में अपराध समीक्षा करते हुए आईजी जोन जकी अहमद ने मातहत अफसरों की जमकर क्लास ली। आपराधिक मामलों में फतेहगढ़ व कानपुर देहात की स्थिति को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। वहीं अन्य जनपदों में भी अपराधिक घटनाओं की रोकथाम किए जाने को कहा। 

आईजी जोन ने कैम्प आफिस में समीक्षा बैठक शामिल कानपुर व झांसी जोन के नौ जनपदों से आए एसएसपी/एसपी मौजूद रहें। समीक्षा करते हुए सबसे पहले आईजी ने फतेहगढ़ में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर एसपी को फटकारा और अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कानपुर देहात की स्थिति पर अत्यन्त असंतोष व्यक्त किया। एसपी प्रभाकर चौधरी से अपराध की रोकथाम को लेकर पुलिसिंग की नसीहत दी।

घटनाओं के खुलासे पर कानपुर नगर व जालौन पर संतोषजनक रही। तो वहीं औरैया, कन्नौज पीछे रहे। जघन्य अपराधों के खुलासे व रासुका की कार्यवाही को लेकर कानपुर नगर के प्रथम आने पर एसएसपी आकाश कुलहरि की सराहना की। गैंगस्टर मामले में कन्नौज आगे रहा। आईजी इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, फतेहगढ़ कन्नौज व ललितपुर की कार्यवाही पर अंसुष्ट दिखे। लम्बित मामलों के चलते कानपुर देहात, इटावा, फतेहगढ़, कन्नौज व झांसी की कार्यवाही पर सुधार कराने को कहा।

आईजी ने आपराधिक मामलों में हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य मामलों में अफसरों को चुनाव के मद्देनजर कड़ी कार्यवाही व सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए। सभी जनपदों की कार्यवाही पर संतोष जताया और कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक सभी तैयारियां व निर्देशों को अनुपालन करें और अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। डीआईजी रेंज को समय-समय पर बेसिक पुलिसिंग को लेकर अपने स्तर पर समीक्षा करने को निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में डीआईजी रेंज राजेश मोदक, एसपी कानपुर देहात प्रभाकर चौधरी, कन्नौज एसपी दिनेश पी कुमार सहित जोन के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com